Menu
blogid : 15919 postid : 1132134

पुनरागमन

kavita
kavita
  • 142 Posts
  • 587 Comments
मायका माँ से पिता से पीहर
वो सोये तो खोया एक घर
बचपन के वो खेल खिलोने
मेले ठेले नज़रेंऔर वो टोने
उड़ी पतंगें कटा वो मांझा
डोर वो टूटी खोया बचपन साझा
ना अब वो खील खिलोने
ना ही लैया तिल औ ढूंढे
ना पीली अबरक की साड़ी
ना सौंधी गुड़ की महक वो प्यारी
कहाँ गया वो बचपन घर वो टूटा
खो गया मायका पीहर वो छूटा
महक वो पीहर के गुजरे दिनों की
ले गयी उड़ा के दूर समय से
के जगा दिया मुझको बेटी ने
लिपट केआँचल में छिप छिप कर
जग गयी अचानक ख्वाब से ज्यूँ मैं
और समझ गयी जग की सच्चाई
माँ गयी नही है भरम है मेरा
वो मुझमें ही है आन समायी
मायका माँ से, पिता से पीहर

वो सोये तो खोया एक घर ll

बचपन के वो खेल- खिलोने

मेले- ठेले ,नज़रेंऔर वो टोने

उड़ी पतंगें, कटा वो मांझा

डोर वो टूटी खोया बचपन साझा ll

ना ही अब वो खील खिलोने

रहे ना  लैया, तिल औ ढूंढे

ना पीली अबरक की साड़ी

ना सौंधी गुड़ की महक वो प्यारी

गया कहाँ बचपन, घर वो टूटा

खो गया मायका पीहर है छूटा

ले गयी उड़ा के दूर समय से

महक वो मेरे बालापन की

के जगा दिया मुझको बेटी ने

लिपट केआँचल में छिप छिप कर

जग गयी अचानक ख्वाब से ज्यूँ मैं

और समझ गयी जग की सच्चाई

माँ गयी नही है भरम है मेरा

वो मुझमें ही है आन समायी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh