Menu
blogid : 15919 postid : 1107199

तलाश-एक दौर की

kavita
kavita
  • 142 Posts
  • 587 Comments

तलाश-एक दौर की

पुरानी यादों में नए ज़माने के अक्स ढूढ़ते हैं
की हम झुर्रियों में खोये वो नक्श ढूंढते हैं
गुज़र चूका  जिन राहों पे इक उम्र का कारवां
मंज़िलों से पलट कर उन रास्तों के निशाँ ढूंढते हैं

खत कुछ बिन मज़्मून ,बिना नाम के जाने कहाँ पहुंचे
हम आज भी बेखबर किसी खत में अपना नाम ढूंढते हैं
कभी वक़्त में कभी रेत में कल जो बिखर के  रह गए
आज उन  बेखबर से लम्हों  की खोयी पहचान ढूंढते हैं

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh