Menu
blogid : 15919 postid : 1105828

चोट और दुर्घटनाओं में होमियोपैथी

kavita
kavita
  • 142 Posts
  • 587 Comments

Homoeopathy's photo.

Homoeopathy

होम्योपैथी में यूँ तो कोई ख़ास दवाएं किसी मर्ज़ विशेष के लिए तय नहीं होतीं उन्हें तो मरीज़ और उसके लक्षणों  के हिसाब से चुनना होता है हर नया मरीज एक नया इम्तिहान होता है  फिर भी कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जिनमें बहुत मंथन की आवश्यकता उतनी नहीं पड़ती और इसी कारण बहुत से सामान्य लोग जो थोड़ा भी होम्योपैथी में अपनी उत्सुकता रखते हैं इनके विषय में जान लेते हैं ऐसी ही एक दवा है अर्निका मोंट  जो सामान्यतया ऐसी चोटों में व्यवहृत होती हैं जिनमें चोट तो मांसपेशियों में आयी हो पर कहीं कटा या छिला न हो या पुरानी चोटों का असर रह गया हो  यहाँ मैं ये बताना चाहूंगी की सिर्फ यही एक दवा नहीं है जो चोट में दी जाती है विभाजन यहाँ भी है -आज यूँ ही नेट पर घूमते घूमते एक चित्र के माध्यम से बतायी गयी औषधियों को देखा और सोचा की इन औषधियों को आम तौर पर घर में रखा और प्रयोग किया जा सकता है अगर थोड़ी भी रूचि दिखाएँ तो छोटी मोटी चोटों का इलाज़ घर में ही किया जा सकता है बिना किसी दुष्प्रभाव के —
jst see -what did i find – a very nice n accurate picture for injuries n shocks -most of you who are a little interested in Homoeopathy know Arnica as an injury medicine but this is not all we have a no of medicines to be prescribed according to the type of injuries This pic is narrating it to a grt extent Homoeopathy does wonders in the case of injuries Inshort –Arnica -muscle injury n ब्रुइसेस)-मांसपेशियों की चोट
Calendula-cuts n road injuries  काटने या छिलने या सड़क दुर्घटनाओं में
Ruta ligaments n joints periosteum n eye  आँख जोड़ों और लिगामेंट्स की चोटों में
Hypericum n LedumPal-nerve injuries   नर्व्स /नसों की चोटों में या तीखी नोकदार  चीजों से हुए घावों में मच्छर या नुकीले डंक से हुए परेशानियों में भी बहुत सटीक काम करती हैं ये दवाएं
Symphytum n Calc Phos–bone injuries हड्डी की चोटों में या फ्रैक्चर में

Arnica -muscle injury n bruises
Calendula-cuts n road injuries
Ruta ligaments n joints periosteum n eye
Hypericum nLedumPal-nerve injuries
Symphytum n Calc Phos–bone injuries
they act marvellously Give it a Try

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh