Menu
blogid : 15919 postid : 797426

प्रवाह /सैलाब /खामोशी

kavita
kavita
  • 142 Posts
  • 587 Comments
भावनाओं का वार ,पानी की धार
जैसे तीखी कटार
कभी मंद मधुर
मीठी कोमल स्मित सा
कभी विकराल काल ,लहरों का जाल
भावनाए भी तो यही है; वही हैं
कहीं मृदु तरल सी
कहीं निर्बंध ;वेगवती धारा सी
कहीं सरस्वती  सी ;विलुप्तप्राय ,गोपनीय
कहीं निर्झरिणी ,उत्फुल्ल, बेचैन
बहा जाने को आतुर ,सभी कुछ
तीव्रता में विनाश है, सैलाब है
मंद ,मधुर, नियंत्रित ही जीवन है
एक पानी, एक मन; भाव हैं ,लहरें हैं
संयम ही जीवन है;
दर्द है ,गहराई है ;ठहरा हुआ सा वेग है ;
ऊपर निस्पंद है ,ठहराव है
कुछ थपेड़े वक़्त के
हिला जाते हैं पानी की  चादर को
उछल के आते हैं लहरों से
कुछ छीटे गए वक्तों के
— भिगो कर जाते हैं
फिर सब खामो-श ————ख़ामो —–श —–!

भावनाओं का वार ,पानी की धार

जैसे तीखी कटार

कभी मंद मधुर

मीठी कोमल स्मित सा

कभी विकराल काल ,लहरों का जाल

भावनाए भी तो यही है; वही हैं

कहीं मृदु तरल सी

कहीं निर्बंध ;वेगवती धारा सी

कहीं सरस्वती  सी ;विलुप्तप्राय ,गोपनीय

कहीं निर्झरिणी ,उत्फुल्ल, बेचैन

बहा जाने को आतुर ,सभी कुछ

तीव्रता में विनाश है, सैलाब है

मंद ,मधुर, नियंत्रित ही जीवन है

एक पानी, एक मन; भाव हैं ,लहरें हैं

संयम ही जीवन है;

दर्द है ,गहराई है ;ठहरा हुआ सा वेग है ;

ऊपर निस्पंद है ,ठहराव है

कुछ थपेड़े वक़्त के

हिला जाते हैं पानी की  चादर को

उछल के आते हैं लहरों से

कुछ छीटे गए वक्तों के

— भिगो कर जाते हैं

फिर सब खामो-श ————ख़ामो —–श —–!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh