Menu
blogid : 15919 postid : 791590

एक माँ ये भी -उपेक्षित क्यों ?

kavita
kavita
  • 142 Posts
  • 587 Comments

Bharat Mata Temple
The Bharat Mata temple at Varanasi is the only temple dedicated to Mother India. It is located in the Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth campus. The Bharat Mata temple was built by Babu Shiv Prasad Gupt and inaugurated by Mahatma Gandhi in 1936. The statute of Bharat Mata is built in marble and is a model of undivided India, depicting the mountains, plains and oceans. The most peculiar thing about the Bharat Mata Temple is that instead of the customary gods and goddesses, it houses a relief map of India, carved out of marble.–from google wid thanks

इसके ठीक बाहर बहुत बड़ी बनारस की चेनुआ सट्टी सब्जी मंडी पड़ती है जरा सोचिये क्या दृश्य होता है एक राष्ट्र प्रतीक के सामने सब्जी बाज़ार गायों का हुजूम चीख चिल्लाहट का बाज़ार और अन्दर कैम्पस में गाड़ियों की पार्किंग इक्का दुक्का सैलानी और हमारे देश वासी वो भी नहीं नौ दिन का व्रत रखेंगे ढोल मजीरे बजायेंगे देवी दर्शन रतजगा सब करेंगे मगर इस देवी का ध्यान हमें कब आता है -इसका उद्धार हम कब करेंगे जैसे हम देवी दर्शन को जाते हैं अगर हम अपने बच्चों को लेकर वहाँ सिर्फ ज्ञान की दृष्टि से भी जाएँ तो इसकी तरफ शायेद सरकार का ध्यान जाए और इसका उद्धार हो इसे वाराणासी के दर्शनीय स्थल के रूप में बहुत आसानी से परिवर्तित किया जा सकता है जाने हमारे सम्बंधित अधिकारियों की दृष्टि इस पर क्यों नहीं पड़ती

आज मैं वहां गयी थी और मुझे बे हद शर्म आयी की हम अपने राष्ट्रीय प्रतीकों की किस तरह उपेक्षा करते हैं यहाँ सफाई का ध्यान तो पूरा था मगर कुछ बेहद पुरातन नक़्शे जो दीवारों पर उकेरे गए थे अब ओझल हो चले हैं इन्हें समुचित ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh