Menu
blogid : 15919 postid : 712605

प्रतिबद्ध -(महिला दिवस पर विशेष )

kavita
kavita
  • 142 Posts
  • 587 Comments
तिबद्ध  हूँ मैं तुमसे ,तुम्हारे लिए ,तुम्हारे प्रति ;
सप्तपदी ली है मैंने तुम्हारे साथ –
कसम ली है साथ निभाने की ;
साथ निभाऊंगी ही ,–निभाना ही है
मगर क्या तुम भी हो साथ मेरे -मेरी इस कसम में ,
पूछ सकती हूँ क्या -कब साथ निभाया तुमने ?
अकेली थी मैं -अपने सपनों अपनी आशाओं के साथ
क्या सिर्फ एक सपना हूँ मैं
क्या मोल किया है मेरी आकांक्षाओं का तुमने
पुरुष हो -अधिकार है तुम्हारा -?
पर कब तक …….इक दिन /आज नहीं ..
भूल जाऊंगी मैं ये वचन -तब शायद ….
एहसास हो तुम्हे …पर आज नहीं ,अभी नहीं
अभी ख़त्म नहीं हुई सीमा मेरे सहने की …..
आज भी ,प्रतिबद्ध हूँ मैं ;तुम्हारे लिए ,तुम्हारे प्रति
प्रतिबद्ध  हूँ मैं तुमसे ,तुम्हारे लिए ,तुम्हारे प्रति ;
सप्तपदी ली है मैंने तुम्हारे साथ –
कसम ली है साथ निभाने की ;
साथ निभाऊंगी ही ,–निभाना ही है
मगर क्या तुम भी हो साथ मेरे -मेरी इस कसम में ,
पूछ सकती हूँ क्या -कब साथ निभाया तुमने ?
अकेली थी मैं -अपने सपनों अपनी आशाओं के साथ
क्या सिर्फ एक सपना हूँ मैं
क्या मोल किया है मेरी आकांक्षाओं का तुमने
पुरुष हो -अधिकार है तुम्हारा -?
पर कब तक …….इक दिन /आज नहीं ..
भूल जाऊंगी मैं ये वचन -तब शायद ….
एहसास हो तुम्हे …पर आज नहीं ,अभी नहीं
अभी ख़त्म नहीं हुई सीमा मेरे सहने की …..
आज भी ,प्रतिबद्ध हूँ मैं ;तुम्हारे लिए ,तुम्हारे प्रति

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh